अगर आप लोगों को याद हो तो एक पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर के नाम से डेविन नाम का प्रोडक्ट आया था। आई एम रियली एक्साइटेड टू इंट्रोड्यूस यू टू डेविन द फर्स्ट एi सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो कि अपने आप को क्लेम करता था कि यह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को तो कम से कम रिप्लेस कर ही देगा। इसकी काफी हाइप बनी जस्टिन एiमस एi इन लोगों ने फंडिंग भी ली। काफी कुछ हुआ लेकिन फाइनली जो प्रोडक्ट था वो किसी के हाथ में नहीं आ रहा था। पास स्पेककुलेशंस थे इधर-उधर कि यार यह यह कर देगा, यह वो कर देगा। आज डेविन जब आउट हो चुका है तो

क्या कंडीशन है? क्या यह कर सकता है, कितना कैपेबल है? हम इसका हैंड्स ऑन डेमो इस वीडियो में देखेंगे। उसी के साथ-साथ मैं आप लोगों को यह बताऊंगा टुवर्ड्स दी एंड ऑफ दिस वीडियो कि क्या डेविन की जो हाइप थी वो एक्चुअल में उसको जस्टिफाई कर पाया कि नहीं कर पाया। उसी के साथ-साथ हम यह भी डिस्कस करेंगे कि क्या यह एक जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर की सीनियर को छोड़ दो। जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर की भी जॉब खाने योग्य है कि नहीं है। तो मैं ज्यादा लंबा चौड़ा वीडियो नहीं बनाना चाहता। आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर लेकर चलता हूं। आप
यहां देख सकते हैं। मैं डेविन की वेबसाइट पे आ चुका हूं। आप डिस्क्रिप्शन में दिए हुए लिंक से इस वेबसाइट पर आ सकते हैं। और यह अपने आप को क्लेम करता है कि यह एक पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। क्रश योर बैकलग विद योर पर्सनल एआई इंजीनियरिंग टीम। मतलब बेसिकली यह कह रहा है कि यार यह ऑटोमेटिकली गेटअप की पुल रिक्वेस्ट बना देगा। सारा काम खुद ब खुद करेगा। बस बता दो। जैसे आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बताते हो कि यार मुझे यह चाहिए। यह पूरा सब कुछ आपको करके दे देगा। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। लेट्स फाइंड आउट कि ऐसा
होता भी है कि नहीं। बाय द वे अगर आप लोगों को नहीं पता तो जो विंडsफ है जो कि एक एआई कोडिंग प्रोडक्ट है उसको कॉग्निशन ने एक्वायर कर लिया है। तो अब डेविन के पास सिर्फ डेविन ही नहीं है बल्कि विंडर्फ की शक्तियां भी है। यानी कि विंडs जो था वो अब कॉग्निशन लैप्स का हो चुका है। यानी कि जो डेविन है और विंडर्फ है वो एक ही चीज है। यह रहा वो आर्टिकल और यह रहे हमारे भाई साहब जो कि डेमो दे रहे थे लास्ट ईयर। और यहां पर आप देख सकते हो कि पूरी न्यूज़ है कि एक्वायर कर लिया है कॉग्निशन ने डेविन को। बट अगेन ये इस वीडियो का मुद्दा नहीं है। मैं इसको बंद
करता हूं जल्दी और हम सीधा लॉग इन करते हैं। वी आर गोइंग टू गेट स्टार्टेड विद डेविन। और देखते हैं कि यह क्या-क्या मांगता है, किस तरह से यह करता है। चलो Google के थ्रू लॉग इन कर लेते हैं। आ जाओ। और यहां पर मैंने Google के थ्रू एक अकाउंट बना लिया है और मैं लॉगिन हो चुका हूं डेविन में। नाउ इट्स आस्किंग मी टू कनेक्ट GH। तो चलो आ जाओ कनेक्ट करते हैं GH। यह दो ऑप्शंस मुझे दे रहा है। एक कह रहा है कि क्या आप एडमिन है? या फिर आप एडमिन नहीं है लेकिन आप एक सोलो डेवलपर हैं और आप अपने नाम पे ही पीआर बनाना चाहते हैं और अगर आप चाहते हैं डेविन के
नाम पे पीआर आए तो आप यस आई एम एन एडमिन पर क्लिक करें। अगर आप टीम्स के साथ काम कर रहे हैं तब आप लोग ये वाला ऑप्शन चुनना वरना आप लोग नो आई एम नॉट एन एडमिन यहां पर क्लिक कर देना। अब ये जो डेविन की मशीन है वो आपकी मशीन नहीं है। आप लोग समझो इस बात को। डेविन के पास अपनी मशीन होगी। जैसे कि आपने अगर वीडियो देखा हो इनका लॉन्च वाला तो उसमें इन्होंने बोला था कि डेविन की अपनी मशीन है जिस पर कि वो अपने सारे काम करता है। जैसे कि सीएलआई उसके पास अपना होता है, टर्मिनल अपना होता है, आईडी होती है वो सब अपना काम करता है। तो
यहां पर हम क्या कर रहे हैं कि अपना गेटअप लॉग इन कर रहे हैं डेविन की मशीन पर। तो इसको आप लोग रन करेंगे और आपको क्या करना है कि जहां पर भी जहां पर भी आपने अपने गेटअप अकाउंट में साइन इन किया हुआ है। आप क्या करें कि यह वाला जो लिंक है वो उस डिवाइस में खोलें और खोलने के बाद यह वाला कोड डाल दें। तो मैं आपको दिखाता हूं यहां पर। तो मैं जैसे ही यहां पर जाऊंगा, यह सबसे पहले कह रहा है कि भाई आप अपने GH अकाउंट में लॉग इन करें। मैंने अपने GitHub अकाउंट में लॉग इन कर लिया है। अब मैं इसके बाद यहां पर सेंड SMS पर क्लिक
करूंगा। टू FA इंपॉर्टेंट है आजकल GHU में। तो मैं अपना जो डिवाइस पर कोड आया है वो डाल देता हूं। और मैंने ये कोड डाल दिया है। अब यह मुझसे कह रहा है कि भाई डिवाइस एक्टिवेट करो। अब यहां पर आप पता है कौन सा कोड डालोगे? ये वाला कोड डालोगे। ये ये वाला कोड इसे कॉपी करो और यहां पर पेस्ट कर दो और आप कंटिन्यू करो। और यहां पर आप देख सकते हो कि ये मुझसे सारी परमिशंस मांग रहा है और मैं इसको परमिशन दे दूंगा आई ऑथराइज़। ठीक है? यहां पर आप देख सकते हैं कांग्रेचुलेशंस। यू आर ऑल सेट। योर डिवाइस इज़ नाउ कनेक्टेड। ऑसम।
तो यहां पर आप देखो यह भी अप्रूव कर देगा इस चीज को। सक्सेसफुली कनेक्टेड टू गेट अप। अब ये स्टेप्स अगर आपको बोरिंग लग रही है, आप सोच रहे हो यार, यह तो मैं खुद ही कर लूंगा। बट मैं वीडियो एज अ ट्यूटोरियल भी बनाना चाहता हूं। कोई भी अगर इसको यूज़ करना चाहे तो मैं कंटिन्यू पर क्लिक करूंगा। एंड लेट मी टेल यू समथिंग इट इज़ पेड। इट इज़ पेड। तो, मैं आपको यह चीज बताना चाहता हूं और उसी के साथ-साथ मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आई एम विलिंग टू पे। मैं यहां पर स्टार्ट करूंगा $20 डालकर। और मैं देखना चाहता हूं कि यह क्या
करता है। मैं ऑलरेडी कर्सर यूज़ करता हूं और ट्रे यूज़ करता हूं। तो मैं जानना चाहता हूं कि यार यह मुझे कहां तक लेकर जाएगा। यह किस तरह से काम करता है। ठीक है? मैंने और भी बहुत सारे एआई टूल्स ट्राई कर रखे हैं। आई एम वेरी एक्साइटेड कि ये कितना अपनी प्रॉमिससेस पर खरा उतरता है। सो लेट्स गो। तो मैंने यहां पर पेमेंट कर दिया है और मैं अब इस स्क्रीन पर पहुंच चुका हूं। यह मुझसे पूछ रहा है कि आप कौन सी रीpo में जाना चाहते हैं? तो हम लोग एक काम करते हैं। गेट अप पर जाते हैं और गेटअप पर एक अच्छी सी नई रेपो बनाते हैं।
सो मैं यहां पर न्यू पर क्लिक करूंगा और इसका नाम मैं रख देता हूं पीएp टूडू और यहां पर मैं लिखता हूं अ टू डू लिस्ट अ टू डू लिस्ट क्रिएटेड यूजिंग पीएp और मैं यहां पर ऐड अ रीड मी फाइल कर दूंगा पब्लिक कर दूंगा क्रिएट रिपॉज़िटरी कर दूंगा। वैसे आइडियली आप लोग क्या करना कि अपनी जो रेपोज़िटरी है उसको अपने कंप्यूटर पे GHUB CLI से या फिर GHUB डेस्कटॉप से पुश करना। ऐसे मत करना जैसे मैं कर रहा हूं। बट अगेन मैं ना मैं अभी यहां पर जस्ट आपको यह दिखाना चाहता हूं कि कैसे यह काम करेगा। तो मैं यहां पर क्या करूंगा? पीएपी
लिखूंगा और यहां पर पीएपी नहीं आया। फॉर सम रीज़न यह मेरी नई रेपो मुझे यहां पर नहीं दिखा रहा है। तो मैं एक काम करता हूं। इसको स्किप करता हूं अभी। अब यह कह रहा है लिंक योर गेट अप टू एसोसिएट डेविन कमिट्स टू यू। तो यहां पर यह ऑलरेडी लिंक्ड है। अब मैं यहां पर ऑथराइज़ कर दूंगा डेवन इंटीग्रेशन। और यहां पर मैं एक काम करता हूं। इसको सिर्फ कुछ सेलेक्ट रिपॉजिटरी का ही एक्सेस दूंगा। सारी का नहीं दूंगा भाई। क्योंकि यू नो एट द एंड ऑफ़ द डे इट्स अ मशीन। तो यहां पर मैंने पीएपी टू का एक्सेस इसको दे दिया है। अब यह लिंक हो चुका है। अब मैं यहां पर क्या
करूंगा? यहां पर स्किप पर क्लिक करूंगा। एंड फाइनली मैं इस पेज पर आ चुका हूं। तो यहां पर आप इसको स्लैक से भी कनेक्ट कर सकते हैं। आप इसको लीनियर से भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह आपकी मर्जी है। बट मैं यहां पर क्या करूंगा कि इसको अपनी जो पीएp डूडू वाली रीपो है ना वो दे दूंगा। तो यहां पर यह मुझे लगता है मैनेज पर क्लिक करना पड़ेगा सारी रिपोजिटरीज के लिए। तो मैं एक काम करता हूं। पीएp टू जो है इंडेक्स करूंगा इस रेपो को और इसको मैं डेविन की मशीन पे ऐड करूंगा। तो यहां पर ये इंडेक्सिंग थोड़ा टाइम लेती है और यहां पर
हम ऐड टू मशीन भी कर देंगे जिससे कि क्या होगा कि ये जो रिपॉज़िटरी है वो डेविन की मशीन पर आ जाएगी। अब डेविन के पास अपनी मशीन है। ठीक है? हमारा कंप्यूटर अलग है और यहां पर जो मशीन डेविन के पास है वो है ऑपरेटिंग सिस्टम उबू 222.04। चलो बढ़िया। तो हम एक काम करते हैं कि यहां पर जो हमारा पीएp टू है उसको हम लोग ऐड करेंगे। कौन सी रेपो आप ऐड करना चाहते हैं? पीएp टू डू मैं ऐड करना चाहता हूं। पीएp डैश टू डू आई डोंट नो ये आ क्यों नहीं रही है। अब यहां पर यह एक्चुअली इंडेक्स हो रही है। तो मैं इसका वेट करूंगा जब तक ये इंडेक्स हो जाती है और
उसके बाद मैं ऐड टू मशीन करूंगा। अब जैसे ही मैं ऐड टू मशीन पर क्लिक करता हूं। यहां पर स्टार्ट आप देख रहे हो यहां पर जो मेरी पीएp टू है वो सेलेक्ट हो चुकी है। मैं स्टार्ट पर क्लिक करूंगा। अब यह रिपॉज़िटरी सेटअप जो है वो स्टार्ट कर रहा है। अब आप यहां पर देखो डेव्स वर्चुअल मशीन इज़ रनिंग ऑन 122। योर न्यू रेपो हैज़ बीन क्लोन इंटू डेविन का यह वाला पाथ। डू नॉट मूव और डिलीट दिस डायरेक्टरी। ओके? आफ्टर कंप्लीटिंग सेटअप अ स्नैपशॉट ऑफ़ दिस वर्चुअल मशीन विल बी सेव्ड। फ्यूचर डेविन सेशंस विल स्टार्ट फ्रॉम द स्नैपशॉट। ओके?
और यह रिपॉज़िटरी क्लोन हो रही है। नॉट सेटिंग अप योर रीबो करेक्टली विल लीड टू डेविन बीइंग स्लो। ओके। तो यहां पर आप देखो ये कह रहा है कि भाई गेट पुल का कमांड जो है ये है। वेरीफाई करो कमांड और ये डेविन का टर्मिनल है बाय द वे। इसके बाद हम नेक्स्ट स्टेप पर आएंगे। फिर से हम नेक्स्ट स्टेप पर आएंगे। अभी मैं यहां पर बिल्कुल भी रिव्यू नहीं कर रहा हूं। मैं सीधा-सीधा नेक्स्ट नेक्स्ट नेक्स्ट नेक्स्ट करूंगा। और आप यहां पर देख सकते हैं कि यह वाला जो स्टेप है वो चल रहा है। यूज़ द वीएस को टर्मिनल टू इंस्टॉल एनी टूल्स और डिपेंडेंसी डेविन नीड्स। यहां पर
मैं आई एम रेडी करके स्टार्ट कर दूंगा। और मैंने बोल दिया आई एम रेडी। अब यहां पर जो डेविन है वो रीड मी को रीड कर रहा है और कोशिश कर रहा है यह जानने की क्या-क्या है। अब जो जो कमांड्स वो रन कर रहा है उसका आउटपुट हमें यहां पर दिख रहा है। आप देख सकते हो और डेविन अपनी थिंकिंग भी बताता है। जैसे कि अगर आपने कर्सर एआई यूज़ किया होगा। कर्सर एआई अपनी थिंकिंग बताता है। डेविन भी अपनी थिंकिंग बताता है। तो यहां पर यह मुझसे कह रहा है रिपोज़िटरी सीम्स वैरी मिनिमल विथ जस्ट अ रीड मी। लेट मी चेक इफ देयर आर एनी अदर ब्रांचेस। नहीं
यह मिनिमल ही है। एंड यू हैव टू वर्क ऑन इट। तो मैं इसको बोलता हूं यू हैव टू बिल्ड अ टू डू ऐप यूजिंग पीएp। और मैं इसको काम जो है वह दे दूंगा। यह कह रहा है ओके आई अंडरस्टैंड दिस इज द रपोजिटरी वेयर वी नीड टू बिल्ड अ पीएp टू डू एप्लीकेशन फ्रॉम स्क्रैच। अब ये कह रहा है कि भाई देखो पीएp तो था नहीं। अब हमें क्या करना पड़ेगा? पीएp इंस्टॉल करना पड़ेगा। रन कर दें कमांड। हां भाई कर दो रन। तो यह चला रहा है अपनी मशीन में। बाय द वे द वे डेविन सारा काम अपनी मशीन में कर रहा है। आपकी मशीन में नहीं कर रहा है। ना आपकी
रेपो में अभी वो कुछ छेड़खानियां कर रहा है। वो बस यहां पर पीएपी इंस्टॉल कर रहा है। चलो बढ़िया। और उसकी मशीन का जो आउटपुट है जो वीएस कोड है वो आपको यहां पर देखने को मिल रहा है। एज सिंपल एज दैट। और आप देख सकते हो यहां पर ये सारे आउटपुट जो जो कमांड्स दे रहे हैं डेविन के वो आपको देखने को मिल रहे हैं। ठीक है? थोड़ा ये टाइम ले रहा है। थिंकिंग थिंकिंग थिंकिंग परफेक्ट। नाउ लेट मी सेट अप दी मेंटेन डिपेंडेंसी स्टेप। ओके? तो यहां पर ये कह रहा है कि हमें डिपेंडेंसीज मेंटेन करने के लिए कंपोजर इंस्टॉल रन करना पड़ेगा। तो
मैं कहूंगा ठीक है। करो रन। अब यहां पर इसको कंपोजर डॉट जेसन नहीं मिला तो ये कंपोजर डॉट जेसन बना रहा है। चलो ठीक है भाई बना लो। बढ़िया। इसके बाद कह रहा है कि अब करते हैं कंपोजर इंस्टॉल को रन। ओके। तो यहां पर आप देख सकते हो कि ये यहां पर अपने काम जो है वो चालू कर रहा है। अब ये कह रहा है सेटअप कॉन्फिग को अपडेट करो। मैंने अपडेट कर दिया। अब ये कह रहा है व्हाट कमांड्स शुड डेविन यूज़ टू रन लिंट और चेक फॉर सिंटेक्स एरर्स। आप यहां पर बता सकते हो डेविन को कि भाई ये ये यूज़ करो। मतलब आप एक बार एक इनिशियल सेटअप
करोगे। जैसे कि आप एक जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर को सेटअप करवाते हो कि भाई तू यह इससे यह कर ले, इससे यह कर ले और इससे यह कर ले और आपका काम वो कर देता है। तो उसी तरह का जो आईडिया है इसका यह है। हालांकि कितना कामयाब है यह तो इसके लॉन्ग टर्म यूसेज के बाद ही पता चलेगा। अब यहां पर मैं इसको अपडेट कर देता हूं। जो जो यह बोल रहा है मैं इसको करने देता हूं। अब मैं यहां पर इसको स्किप कर देता हूं। मैं यहां पर सेटअप टेस्ट को स्किप कर रहा हूं। उसी के साथ-साथ यहां पर मैं हाउ शुड डेविन रन दिस ऐप लोकली। मेक श्योर यू रन योर
कमांड्स एंड चेक दे वर्क। तो यहां पर आप लोगों को बताना पड़ेगा कि किस तरह से डेविन जो है रन करेगा आपकी ऐप को। अब होता क्या है ना कि जो डेविन है उसके पास अपना एक इंटरेक्टिव ब्राउज़र होता है। जैसे कि आप यहां देख सकते हैं डेव्स ब्राउज़र। इस ब्राउज़र को आप लोग यूज़ कर सकते हैं। ये डेविन का अपना ब्राउज़र है और यहां पर बेसिकली मैंने क्या किया है कि एक डेवलपमेंट सर्वर रन किया है व्हिच इज़ http 0.0.0.0 आप इसको लोकल होस्ट करके भी रन कर सकते हैं। कुछ इस तरह से पीएp - s लोकल होस्ट को कॉलन 8000 अगर आप php में काम करते हैं
आपको पता होगा और नहीं करते हैं तो इट्स फाइन। तो मैं यहां पर क्या करूंगा कि ये जो यूआरएल है एचटीटीp लोकल होन 8000 वो यहां पर डाल दूंगा यहां पर। ठीक है? और मैं नेक्स्ट करूंगा और बाय द वे मैं आप लोगों को यहां पर एडिशनल नोट्स डन कर देता हूं सबसे पहले और इसको डन करते हैं हम। और यहां पर आप देखो अगर मैं इसको अभी आपको दिखाऊंगा चलाकर। तो ये सर्वर हमारा चल रहा है। ये कह रहा है कि स्लैश वाज़ नॉट फाउंड ऑन द सर्वर। व्हिच इज़ फाइन। ठीक है? बट हमारा चल रहा है। अब हम डेविंस मशीन पर आ जाते हैं। अब यहां पर हम क्या करेंगे?
इसको बोलेंगे स्टार्ट बिल्डिंग दी पीएp टू डू लिस्ट ऐप। ठीक है? और यहां पर देखो यह किस तरह से काम करता है। जैसे कि आप देख सकते हैं मुझे बता रहा है कि आई विल स्टार्ट बिल्डिंग द पीएp टू डू लिस्ट ऐप। नाउ लेट मी क्रिएट द बेसिक स्ट्रक्चर एंड फाइल्स नीडेड फॉर अ फंक्शनल टू डू एप्लीकेशन। फर्स्ट लेट मी क्रिएट द मेन इंडेक्स पीएp फाइल जो कि हमारा एंट्री पॉइंट होगा व्हिच मेक्स सेंस। ठीक है? तो यह यहां पर हमारा जो मेन फाइल है वह बना रहा है। एंड ऑब्वियसली थोड़ा सा यह टाइम जरूर ले रहा है। और यहां पर कह रहा है कि
भाई पीएp बना दूं क्या? इंडेक्स पीएp हां भाई बना दो। मैंने यस कर दिया। अब ये कह रहा है कि भाई यह कुछ इस तरह से मैं कर रहा हूं। हां भाई कर लो। चलो भाई रन। और यहां पर अपना जो डेवलपमेंट सर्वर है वो भी चला रहा है। और यहां पर एड्रेस इज़ ऑलरेडी इन यूज़ क्योंकि मैंने ऑलरेडी चला रखा है यह एड्रेस। मैं यहां से बंद कर देता हूं इसको। मैं जस्ट आपको बता रहा था चलाकर। और यहां पर हम दोबारा से रन करेंगे। लेट मी चेक इफ द सर्वर इज़ रनिंग। यह कंफ्यूज हो गया अभी क्योंकि मैंने यहां पर एक बार चलाया था। फिर बंद कर दिया था। बट आई थिंक
इट विल रिकवर। आप देख सकते हो यहां पर यह अलग-अलग चीजें ट्राई कर रहा है। द सर्वर इज़ रनिंग। नाउ लेट्स अपडेट दी सेटअप लोकल ऐप सेटअप वि दी करेक्ट इंस्ट्रक्शंस। ओके। यह अपने सेटअप को बाय द वे खुद भी अपडेट कर देता है। व्हिच इज़ ग्रेट। अब यह कह रहा है कि भाई देखो मैंने अपनी जो एप्लीकेशन है वो बना दी है। तो आप डेवन ब्राउज़र में जाकर जरा चला कर देखो कि मजा आ रहा है कि नहीं आ रहा है। ओके देखते हैं। मैं यहां पर हैरी लिख देता हूं। ओके कंप्लीट करूंगा तो कंप्लीट हो गया। अगर मैं यहां पर लिखता हूं बाय सम टायर्स। बहुत ही अजीब सा टू डू है। कुछ आ
नहीं रहा था दिमाग में। कंप्लीट। ठीक है? अब आप चाहो तो इसको कंप्लीट कर सकते हो या डिलीट भी कर सकते हो। बना दिया भाई इसने। अच्छा बना दिया। अब मैं इसको बोल सकता हूं यूआई डजंट लुक गुड। ठीक है? इसको बोलता हूं यूआई डजंट लुक गुड। यू कैन डू बेटरमैन। कम ऑन। देखते हैं क्या करता है ये। ठीक है? तो मैं अगर आप लोगों को कुल मिलाकर अपना फर्स्ट इंप्रेशन दूं तो यह है तो वही चीज जो कि कर्सर ऑलरेडी करता था। विंडs ऑलरेडी करता था। लेकिन कहीं ना कहीं इसको एक दूसरे लेवल पर लेकर जाया जा रहा है। व्हिच आई रियली लाइक यहां पर इसको एक अपना
ब्राउज़र दिया है। बेसिकली हमने सिमुलेट करने की कोशिश करी है। डेविन वालों ने बेसिकली सिमुलेट करने की कोशिश करी है उस चीज को जो कि एक रियल सॉफ्टवेयर डेवलपर करता है। व्हिच इन माय ओपिनियन इज़ रियली गुड। और यहां पर आप देख सकते हो यह एडिट करना शुरू कर दिया इंडेक्स php को व्हिच आई रियली लाइक और इसका जो सबसे खतरनाक फीचर है वो तो यह होने वाला है कि यार यह डायरेक्टली पुल रिक्वेस्ट मार देगा गेट अप पे उसके लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। तो यहां पर आप देख सकते हैं इसने चेंजेस कर दिए हैं। अब यह मुझसे पूछ रहा
है कि भाई चेंजेस अप्लाई कर दूं क्या? मैंने कहा हां भाई कर दूं अप्लाई। बढ़िया। अब यहां पर इसने जो है चेंजेस अभी और कर रहा है। वही जो हमारा कर्सर करता है, हमारा विंड करता है। यह वही काम कहीं ना कहीं कर रहा है। बट मैं एक्साइटेड हूं उस चीज के लिए जहां पर डेविन पुश करेगा मेरा कोड गेट अप पर। क्योंकि जो वो वाला बिट है दैट फील्स लाइक समबडी इस डूइंग वर्क फॉर मी। और मैं उस चीज को फील करना चाहता हूं। नाउ इट्स स्टिल वर्किंग। और मुझे नहीं पता यह क्या कर रहा है। बट मैं तो यहां से चेक कर लूंगा भाई डेविन के ब्राउज़र से। और
मुझे अगर अच्छा लगेगा तो मैं पसंद करूंगा। नहीं तो क्या ही करना है। अब देखो इसने कुछ-कुछ करके कुछ-कुछ तो कर रहा है यह। तो वेट करते हैं इसके करने का और मैं अप्लाई कर दूंगा जो जो चेंजेस ये कर रहा है और उसके बाद एक बार सारे चेंजेस हो जाएंगे। फिर मैं आपको दिखाऊंगा इसने क्या किया। अब यहां पर इसने मुझे समरी दे दी कि भाई मैंने ये ये कर दिया है। लेट्स सी कि कैसी दिख रही है हमारी फाइनल ऐप और रिफ्रेश करते हैं। और आप देख सकते हो इसने काफी बढ़िया बना दी। योर कैनवस अवेट्स व्हाट नीड्स टू बी डन टुडे। मैं लिखता हूं गो टू
द जिम। और मैं एंटर मारता हूं। और आप देखो यहां पर टोटल टास्क कंप्लीटेड रिमेनिंग। इसने तो भाई बहुत बढ़िया चीज़ बना दी। मैंने इसको बोला कि UI ठीक करो और इसने तो दिल पे ही ले लिया एकदम और इतना बढ़िया बना दिया। आई रियली लव हाउ टू डू लिस्ट ऐप टर्न आउट टू बी और मैं इसके साथ कॉम्प्लेक्स एप्स भी ट्राई आउट करूंगा कि क्या यह पूरे-पूरे बड़े ऑथेंटिकेशन सिस्टम्स बना पा रहा है कि नहीं बना पा रहा है। अगर मैं इसको डेटाबेस के क्रेडेंशियल्स वगैरह इसके ऊपर फेंक कर मारूं तो ये कर पा रहा है। उन सब चीजों पे काम कि नहीं। अगर आपको वो वीडियो चाहिए तो
मुझे कमेंट सेक्शन में बताओ कि भाई डेविन का एडवांस वीडियो चाहिए। जहां हम डेविन से पूरी-पूरी प्रोडक्शन की ऐप बना रहे हैं जिसको एक्चुअल यूज़र्स यूज़ करेंगे। मुझे आप लोग नीचे कमेंट सेक्शन में बताओ। लेकिन मैं जस्ट इसको ट्राई आउट करना चाहता था और मैं आप लोगों को दिखाना चाहता था कि ये किस तरह से काम करता है। अब यहां पर हम क्या करेंगे कि इसको बोलेंगे कि गेट पे पुश कर दो। तो मैं इसको बोलता हूं क्रिएट अ पुल रिक्वेस्ट ऑन गेट विद दी चेंजेस नाउ और मैं इसको लिखता हूं एलजीtएम क्रिएट अ पुल रिक्वेस्ट ऑन गेट। तो मैंने
इसको बोला कि भाई मुझे तो अच्छा दिख रहा है। लुक्स गुड टू मी होता है। बाय द वे एलgtएम का मतलब और यहां पर यह देखो इसने क्या किया कि गेट स्टेटस को रन करना शुरू कर दिया। तो जो जो यह बोल रहा है मैं रन करता जाता हूं। और फाइनली हम यहां पर जो जो यह बोल रहा है उसको रन करेंगे। बेसिकली यह पुश कर रहा है। गेट चेक आउट माइनस भी एक नई ब्रांच बना रहा है। एक फीचर ब्रांच बना रहा है। और फाइनली यह क्या कर रहा है कि एक नई डायरेक्टरी बना रहा है। क्या ये सीडी नहीं यह बेसिकली क्या कर रहा है? चेंज कर रहा है डायरेक्टरी पीएp टू डू में
और उसके बाद उस पे गिट चेकआउट रन कर रहा है। बढ़िया। फिर इसके बाद यह तीन फाइल्स को जो है ऐड कर रहा है कमिट के अंदर एंड फाइनली यह कमिट करके फीचर ब्रांच को एक पुल रिक्वेस्ट मार देगा और मैं इस कमांड को भी जो है एक्सेप्ट करता हूं। बेसिकली इसने डॉट गेट इग्नोर को भी ऐड किया है। एक्चुअली डॉट गेट इग्नोर पहले थी नहीं। इसने खुद बनाई और ऐड किया। और इसके बाद इसने कमिट कर दिया। इसको अलव कर देता हूं कमिट करना। अब यह ब्रांच को पुश कर रहा है गेट पर। बहुत बढ़िया। अब यह पुल रिक्वेस्ट क्रिएट करेगा ghub clआई का इस्तेमाल करके।
और वो पुल रिक्वेस्ट यहां पर मेरे पास आ जाएगी। अब यह जीएचपीआर क्रिएट कमांड का यूज़ कर रहा है पुल रिक्वेस्ट क्रिएट करने के लिए। मैं इसको रन करूंगा। इसने बेसिकली यहां पर पूरा एक्सप्लेनेशन दिया है कि क्या-क्या इसने किया इस पुल रिक्वेस्ट में। एंड फाइनली लेट्स सी कि यह पुल रिक्वेस्ट मारता है कि नहीं मारता है। और यहां पर इसने पुल रिक्वेस्ट मार दी gup.com कोड wit php टू डू पर। नाइस। दैट्स प्रीटी स्वीट। और यहां पर आप देख सकते हो कि पुल रिक्वेस्ट आ जाएगी। आई एम प्रीटी श्योर आ जाएगी। यहां पर देखो पुल रिक्वेस्ट में वन आ गया। और यहां पर पुल
रिक्वेस्ट आ जाएगी। कि अब मैं अपने लैपटॉप में इस कोड को देख सकता हूं और मैं यह देख सकता हूं कि डेविन ने क्या-क्या किया और अगर मुझे लगा कि डेविन ने अच्छा किया है और सब कुछ सही से चल रहा है। कमिट्स सही है। फाइल चेंज जो है वो मेरे हिसाब से सही-सही है। मैं देख लूंगा। चलो ठीक है। गेट इग्नोर ऐड की। चलो बढ़िया कंपोजर ऐड की वो तो चाहिए ही होती है। कंपोज़र लॉक खुद बन जाती है। कोई बात नहीं। इसके बाद इंडेक्स डॉट php ओके इफ रिक्वेस्ट मेथड इज़ पोस्ट। तो यह हम कुछ ऐसे-ऐसे कर रहे हैं। मैं यहां पर देख लूंगा। चलो बढ़िया बहुत
अच्छी बात है। यह यहां पर सीएसएस लिखी हुई है। एंड फाइनली मैं इसको एक्सेप्ट कर सकता हूं और मैं मर्ज कर सकता हूं। मुझे सब कुछ सही लगा तो। बट कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स के लिए यह सब इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि मशीनंस कैन ऑलवेज मेक मिस्टेक्स। आपको बहुत रिग्रेस टेस्टिंग करनी पड़ेगी और ऐसी चीजें सामने आई हैं जहां पर मशीन ने कोड किया और कंपनी को लाखों नहीं करोड़ों का नुकसान करवा दिया। तो यहां पर एक ट्रेड ऑफ है जिसके बारे में मैं अभी बात करना चाहता हूं। सबसे पहले तो डेवन ग्रेट प्रोडक्ट मैं कहूंगा बहुत बढ़िया
इट्स एन अमेजिंग प्रोडक्ट भाई इसको बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी प्लस प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा रहा है। यह रियल वर्ल्ड सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर रहे हैं। तो कुडोस टू द टीम हां कभी-कभी जो है हाइप कुछ प्रोडक्ट्स की बहुत ज्यादा हो जाती है जो कि अच्छी बात नहीं है और लोगों के दिलों में डर डाला जाता है। यह प्रोडक्ट भी रियल सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के द्वारा ही बनाया गया है। याद रखना हमेशा कभी भी कोई आपसे कहे कि यार अब तो यह कर देगा, अब तो यह वो कर देगा। अगर डेविन इतना ही अच्छा है तो आप क्यों नहीं बना
लेते डेविन जैसी कंपनी इस टूल का यूज करके द आंसर इज आप नहीं बना सकते और इसी बारे में अब मैं चर्चा करूंगा डेविन आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताना और अगर आप चाहते हो कि मैं डेविन का इस्तेमाल करके और बहुत सारे टूल्स जो है बनाऊं और कुछ और कॉम्प्लेक्स चीजें बनाऊं और इसके और फीचर्स दिखाऊं एक्सप्लोर करके मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में बताना। टू बी वेरी ऑनेस्ट मेरे पास सालों का एक्सपीरियंस नहीं है इस टूल को यूज़ करने का। तो मैं यहां पर जितना मुझे आता था मैंने उस हिसाब से आप लोगों को इस टूल के बारे में बताया।
इट्स प्रीटी न्यू टूल बाय द वे और मुझे जितना भी मैंने अभी तक देखा बहुत बढ़िया लगा। पुल रिक्वेस्ट मारने वाला जो इसका फीचर है वो बहुत बढ़िया लगा। प्लस इसके पास ब्राउज़र है ये चीज मुझे बहुत अच्छी लगी। ये अपनी पूरी मशीन है इसके पास। ये एक नई चीज है जो कि हमें कर्सर में नहीं मिलती है। कर्सर हमारी मशीन में चेंजेस करता है। ये अपना काम करता है अपनी मशीन में। व्हिच इज ग्रेट। तो मुझे कहीं ना कहीं ये चीज बढ़िया लगी। और अब बात करते हैं कि क्या ये सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को रिप्लेस कर देगा? देखो यार, आज की तारीख में बहुत सारे टूल्स आ रहे हैं। एआई टूल्स
आ रहे हैं और उन सबको रियल सॉफ्टवेयर डेवलपर्स ही बना रहे हैं। जो भी यह कहता है कि यार मैं रिप्लेस हो जाऊंगा, मुझे यह रिप्लेस कर देगा। जॉब्स कम हो रही हैं। हां, कहीं ना कहीं यह बात ट्रू है कि जॉब्स कम हो रही है, कंपटीशन बढ़ रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इंसानों को डायरेक्टली रिप्लेस कर दे रहा है एआई। एआई का इस्तेमाल करना जो सीख जाता है ना वो यहां पर जीतता है। और इसीलिए मैं कहता हूं कि अपनी डेटा स्किल्स को, मशीन लर्निंग स्किल्स को, एआई स्किल्स को आप अच्छा करो। मैंने ऑलरेडी आप लोगों की मदद करने के लिए
आप लोगों के लिए इस डायरेक्शन में कदम बढ़ाना आसान बना दिया है। एक डेटा साइंस कोर्स बनाकर। अगर आप लोगों ने मेरा डेटा साइंस कोर्स चेक आउट नहीं किया तो आप उसको चेक आउट कर सकते हो। उसमें मैंने आप लोगों को जॉब रेडी डेटा साइंस बनने के लिए। जो जो स्किल्स चाहिए वो सिखाई हैं मैंने एनिमेशंस के साथ, एडिटिंग के साथ, कांसेप्ट्स के साथ, प्रैक्टिस सेट्स के साथ। हमने इसमें प्रोजेक्ट्स किए हुए हैं। सब कुछ मैंने आपको सिखाया है और यह आपका एंट्री पॉइंट हो सकता है। अगर आप लोग मशीन लर्निंग, एआई, डेटा साइंस की फील्ड में
जाना चाहते हैं तो। यहां पर मैंने आपको एकदम जीरो से सिखाया है और इसका सबसे बड़ा फीचर यही है कि आपको सिर्फ अपना टाइम लेकर आना है। कोई प्रेरकजिट नहीं है। इसका डिस्क्रिप्शन में मैं लिंक डाल दूंगा। इट्स अवेलेबल एट अ डिस्काउंटेड प्राइस राइट नाउ। तो आप लोग डिस्क्रिप्शन में दिए हुए लिंक से इसको चेक आउट कर सकते हैं। यहां पर मैंने आप लोगों को Python के बेसिक्स से लेकर पूरा मशीन लर्निंग तक किस तरह से आप क्या-क्या कर सकते हैं सब कुछ बताया है। एकदम हाथ पकड़ के आपका डेटा साइंस आपको सिखाई गई है। चेक आउट जरूर करना। तो मैं यह कह रहा था कि जो डेटा
स्किल्स होती हैं वो आज की तारीख में बहुत ज्यादाेंट होती हैं। क्योंकि आने वाले टाइम में इस तरह के टूल्स बनाने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की डिमांड बढ़ने वाली है और उन सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की डिमांड बढ़ने वाली है जो इस तरह के टूल्स को यूज़ करें अगर आप लोग एi बिहाइंड द सीन्स कैसे काम कर रहा है? मशीन लर्निंग बिहाइंड द सीन्स कैसे काम कर रही है? इस चीज को समझ लेते हैं तो आपको एi फायदा देकर जाएगा। नुकसान देकर नहीं जाएगा। एi का आना आप लोगों के लिए वरदान होगा। अभिशाप नहीं होगा। यह बात आप लोगों को समझनी होगी। और
अगर आप लोग अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर नहीं निकल सकते, आपको लगता है कि यार मैं बैठा रहूं, डाटा एंट्री कर लूं, कॉपी पेस्ट कर दूं, यह कर दूं, ऐसे कर दूं, मुझे आसान काम दे दो, वो कर दूंगा। मुश्किल काम मुझसे आता नहीं है। इस तरह के इंसान अगर आप बन के रह जाएंगे, तो एआई आपको रिप्लेस कर देगा। क्योंकि आप कितनी अच्छी कंपनी में काम क्यों ना करते हो आप। कितनी ही बढ़िया वर्क कल्चर के साथ काम क्यों ना करते हो। अगर आपके पास स्किल नहीं है, आप जिस काम के लिए अपने ऑफिस में बैठे हैं, वो काम आप अगर सही से नहीं कर सकते, तो एi
आपको रिप्लेस करेगा। अगर कर सकता है, तो आपका एंप्लयर एआई को डिप्लॉय करेगा आपको रिप्लेस करने के लिए। तो यह चीज आप लोगों को ध्यान में रखनी है। इस तरह के टूल डायरेक्टली किसी का कुछ नहीं बिगाड़ने वाले। और अगर बिगाड़ सकते हैं ना अगर आप कहते हो कि इससे पूरी-पूरी एप्स बन सकती हैं। पूरी-पूरी कंपनीज़ बन सकती हैं। तो आप बना लो ना। सबसे पहला सवाल मेरा उन लोगों से यह होता है जो कहते हैं कि यार इससे तो पूरी ऐप बन जाती है। आपने कितनी बनाई? आपने कितनी बनाई? मुझे बताओ। 1 2 4 5 आंसर हमेशा पता है ऐसे लोगों का क्या होता है?
शून्य जीरो नहीं बनाई मैंने। क्यों नहीं बनाई भाई? जब इससे सब कुछ बन रहा है तो क्यों नहीं बनाई? इसलिए नहीं बनाई ना क्योंकि आज भी ह्यूमन इंटरवेंशन चाहिए। आपको एक ऐप बनाने से ज्यादा भी बहुत कुछ करना पड़ता है कंपनी बिल्ड करने के लिए। तो ये सब चीजें आप लोग समझो। ये बहुत बचकानी बात है कि यार ये रिप्लेस कर देगा मैं इस फील्ड में नहीं जाना चाहता। मैं Python क्यों सीखूं? मैं तो यार एi से रिप्लेस हो जाऊंगा। मुझे हंसी आती है ऐसे लोगों पर। हंसी आती है लिटरली। आज की तारीख में अगर आप इस तरह की चीजें बात करते हो तो आपको इस बात की अंडरस्टैंडिंग
होना चाहिए। इतनी मैच्योरिटी अब होना चाहिए कि यार एi क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता। तो मैं आप लोगों से यह एक्सपेक्ट करूंगा आप इस तरह की बातें ना करो। आप डेफिनेटली एi टूल्स को यूज़ करो। AI को जितना यूज़ कर सकते हो मैक्स आउट करो AI के पोटेंशियल को। और उसके बाद भी आप देखोगे कि ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो कि आपके लिए बचेंगी करने को। आप वो करो। और हां AI अगर एक चीज़ आपको 2 मिनट में करके दे रहा है। इसका मतलब ये नहीं कि आप वो चीज़ ना सीखो। फॉर एग्जांपल अगर AI आपको Python कोड जनरेट करके दे रहा है 2 मिनट
में। इसका मतलब ये नहीं कि आप Python ना सीखो। क्योंकि वो कोड बनाने के लिए जो एi नहीं बना सकता आपको ज़ीरो से Python सीखना पड़ेगा। 6 महीने लगाकर सीखना पड़ेगा और तभी आप ऐसा कोड लिख पाओगे जो एi नहीं लिख सकता। अब इसका काउंटर मेरे पास आता है लोगों से कि यार ऐसा तो कोई कोड ही नहीं है जो एआई नहीं लिख सकता। हम लिख सकते हैं। अरे अगर ऐसा कोई कोड नहीं होता तो ओपन एi, Google, मेटा ये सब बड़ी-बड़ी कंपनीज़ एi इंजीनियर्स को या सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को या फ्रंट डेवलपर्स को क्यों हायर करती? यह बात आप लोग अपने आप से पूछना और इस बात को समझना। और अगर आप समझ
गए इस बात को तो आप इस तरह की बात नहीं करोगे कि एi सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को रिप्लेस कर देगा। हां बिल्कुल अगर पहले 25 इंजीनियर्स की जरूरत पड़ती थी तो अब शायद 15 की जरूरत पड़ेगी। शायद वो नंबर और कम हो जाए आने वाले टाइम में 2050 2080 तक वो नंबर बहुत कम हो जाए। लेकिन इन माय ओपिनियन वो नंबर कभी जीरो तो नहीं होने वाला और जीरो अगर हो गया तो उसका मतलब है कि एजीआई आ चुका है आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस और उसमें मैं जाना नहीं चाहता कि यार रोबोट्स जो है ह्यूमंस के ऊपर टेकओवर कर लेंगे। रोबोट्स जो बोलेंगे वो जो रोबोट मूवी आई थी उसमें जो सब दिखाया
गया था वो वो सब बहुत फिर फिक्शन में चली जाती हैं चीजें। तो यार अभी हम जिस दुनिया में रह रहे हैं आप लोगों के लिए सबसे अच्छा मूव यही है कि मेहनत करो सीखो चीजों को। कोई ऐसी जॉब नहीं है अगर आप कहते हो ना कि मेरी जॉब एआई खा लेगा। कोई ऐसी जॉब नहीं है जो कि एआई नहीं खा सकता अगर आप उस दिमाग से सोचो तो। मतलब मैं आपके आर्गुमेंट को काउंटर करके ये बात बोल रहा हूं। मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा हूं। मैं ये एक आर्गुमेंट दे रहा हूं आपको। अगर आप मुझसे कहते हो कि यार एi जो है मेरी जॉब जो है खा लेगा। मैं सॉफ्टवेयर
डेवलपर बनूंगा। तो आप बताओ ऐसा कौन सा काम है जो एआई नहीं कर सकता? अगर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एआई कर सकता है। आप कह रहे हो कि यार मैं कुक बन जाता हूं। भाई कुकिंग भी तो कर सकता है एआई। मैं ड्राइवर बन जाता हूं। भाई ड्राइवर भी तो बन सकता है एi। तो ये सब चीजें मैं बहुत ज्यादा डिस्कस नहीं करना चाहता टू बी ऑनेस्ट क्योंकि मैं चाहता हूं कि आपके अंदर एक बेसिक मैच्योरिटी हो इस चीज की कि एi लिमिट तक ही चीजें कर सकता है। आपको एज अ ह्यूमन एi के पोटेंशियल को मैक्स आउट करना है। बी इट इन लर्निंग या फिर बी इट इन बिल्डिंग प्रोडक्ट्स। किसी भी फील्ड में
आप एआई यूज़ कर सकते हो। करो। सो एi इज जस्ट अ टूल। उसको एक टूल की तरह देखो। बाकी डेविन इज एन अमेजिंग टूल। मुझे पर्सनली बहुत अच्छा लगा। और वीडियोस आप लोगों को चाहिए नीचे मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना। मैं बनाऊंगा ऑलरेडी मैंने इसका जो है सब्सक्रिप्शन ले लिया है तो अब मुझे बनाने पड़ेंगे कुछ वीडियोस तो एंड डेफिनेटली अगर मुझे लगा कि ऐसे वीडियोस बनाना आप लोगों को वैल्यू देंगे तभी मैं ऐसे वीडियोस चैनल पर लेकर भी आऊंगा वरना मैं नहीं लेकर आऊंगा। बट हां कहीं ना कहीं मैं Instagram पर या फिर मे बी YouTube
कम्युनिटी पर आपको बताऊंगा कि मेरा एक्सपीरियंस डेविन के साथ कैसा रहा। मे बी एक वीडियो भी हो सकता है एक आध महीने के बाद मे बी एक हफ्ते बाद यू नेवर नो। बस इसी नोट पर इस वीडियो को खत्म करना चाहूंगा कि यार A आई इज जस्ट अ टूल। उसको आप यूज़ करो और अपनी अंडरस्टैंडिंग को, अपनी नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा
0 टिप्पणियाँ